Dividend Stocks: खाद निर्माता कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड तय

Dividend Stocks: खाद निर्माता कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड तय

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 12:31 AM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 12:31 AM IST

(Dividend Stocks, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • मार्च तिमाही में लाभ 3 गुना बढ़कर 578 करोड़ रुपये पहुंचा।
  • ति शेयर 9 रुपये डिविडेंड का ऐलान – 900% रिटर्न फेस वैल्यू पर।
  • डिविडेंड भुगतान की तारीख 23 अगस्त 2025 तक।

Dividend Stocks: खाद उत्पादक कंपनी कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा है। मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 5,114 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 3,996 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। इसी तरह मुनाफा भी 164 करोड़ से बढ़कर 578 करोड़ रुपये हो गया है।

पूरे साल में हुई दमदार कमाई

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल राजस्व 24,444 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 22,290 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 1,641 करोड़ से बढ़कर 2,055 करोड़ रुपये हो गया है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी की वित्तीय स्थिति और कारोबार दोनों मजबूत हुए हैं।

डिविडेंड से निवेशकों को बड़ा लाभ

बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कोरमंडल इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 9 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसमें से 6 रुपये अंतिम लाभांश और 3 रुपये विशेष लाभांश के रूप में दिया जाएगा। यह लाभांश 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 900% के बराबर है। इससे पहले फरवरी में कंपनी ने 6 रुपये का अंतरिम लाभांश भी दिया था।

रिकॉर्ड और भुगतान की तारीख

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2025 निर्धारित की है। यानी जो निवेशक 17 जुलाई तक कंपनी के शेयर होल्ड करके रखेंगे वे इस लाभांश के लिए पात्र होंगे। डिविडेंड का भुगतान 23 अगस्त 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके पूर्व कंपनी ने हर अच्छा लाभांश दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस बार कितना डिविडेंड घोषित किया है?

कंपनी ने कुल 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है – 6 रुपये अंतिम लाभांश और 3 रुपये विशेष लाभांश।

इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट क्या है?

रिकॉर्ड डेट 17 जुलाई 2025 तय की गई है।

डिविडेंड का भुगतान कब तक किया जाएगा?

डिविडेंड का भुगतान 23 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।

2024-25 पूरे वित्त वर्ष का राजस्व और लाभ कितना रहा?

राजस्व 24,444 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 2,055 करोड़ रुपये रहा।