Dividend Stocks: शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, बजाज ग्रुप की कंपनी ने किया 60 रुपये डिविडेंड का ऐलान

Dividend Stocks: शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, बजाज ग्रुप की कंपनी ने किया 60 रुपये डिविडेंड का ऐलान

Dividend Stocks: शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, बजाज ग्रुप की कंपनी ने किया 60 रुपये डिविडेंड का ऐलान

(Dividend Stocks, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: April 25, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: April 25, 2025 11:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र स्कूटर्स ने कुल 60 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया।
  • रिकॉर्ड तिथि 27 जून 2025 तय की गई है।
  • जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 51.63 करोड़ रहा।

Dividend Stocks: बजाज समूह की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 60 रुपये का लाभांश घोषित किया है। इसमें 30 रुपये का अंतिम लाभांश और 30 रुपये का विशेष लाभांश शामिल है। यानी निवेशकों को कुल 600% लाभांश मिलेगा। यह फैसला निदेशक मंडल ने लिया है और अब इसे कंपनी की वार्षिक आम सभा में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

लाभांश पाने की तारीख और भुगतान

कंपनी ने लाभांश की रिकॉर्ड तारीख 27 जून 2025 तय की है। इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख को कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही लाभांश मिलेगा। पात्र निवेशकों को 27 या 28 जुलाई 2025 को यह राशि दी जाएगी। निवेशक इस तारीख से पहले शेयर खरीदकर लाभ उठा सकते हैं।

मजबूत लाभांश इतिहास

महाराष्ट्र स्कूटर्स पहले भी निवेशकों को बढ़िया लाभांश देती रही है। 2024 और 2023 में कंपनी ने प्रति शेयर 170 रुपये, और 2022 में 180 रुपये का लाभांश दिया था। कंपनी बजाज होल्डिंग्ज एंड इन्व्हेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है और यह BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है।

 ⁠

बढ़ा मुनाफा और घटा खर्च

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 51.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह मात्र 10 लाख रुपये था। ऑपरेशंस से मिलने वाला राजस्व 6.65 करोड़ रुपये रहा। खास बात यह रही कि कंपनी के कुल खर्च घटकर 2.38 करोड़ रुपये रह गए, जो पिछली बार 5 करोड़ रुपये थे।

शेयर में जोरदार उछाल

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का शेयर 25 अप्रैल को 11,649 रुपये पर बंद हुआ। बीते 3 महीनों में शेयर में 24% और सिर्फ 2 हफ्तों में 13% की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 13,110 करोड़ रुपये है और प्रवर्तकों के पास कंपनी में 51% हिस्सेदारी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।