(Dividend Stocks, Image Source: Meta AI)
Dividend Stocks: सरकारी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कंपनी ने मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को अपने शेयरधारकों के लिए दूसरा अंतरिम लाभांश (डिविडेंड) देने की घोषणा की है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड की बैठक में लिया गया। साथ ही कंपनी ने रिकॉर्ड तारीख भी तय कर दी है, जिससे उनके शेयरधारकों को यह पता चलेगा कि कब डिविडेंड मिलेगा।
Mazagon Dock Shipbuilders ने बताया कि वह अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 3 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का निर्णय लिया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि अगर आपके डीमैट खाते में माझगांव डॉक के शेयर 16 अप्रैल तक मौजूद हैं तो आपको इस लाभांश का फायदा मिलेगा। वहीं, अगर आपने इस तारीख के बाद शेयर खरीदे तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा।
दिसंबर 2024 की तिमाही तक सरकार के पास कंपनी में 84.8% हिस्सेदारी थी। हाल ही में सरकार ने इसमें से 4.8% हिस्सा बेच दिया, लेकिन अब भी उसके पास 80% हिस्सेदारी बची हुई है। भारतीय शेयर बाजार नियामक सेबी के नियमों के मुताबिक, किसी भी लिस्टेड कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी अधिकतम 75% होनी चाहिए। इसका मतलब है कि सरकार को भविष्य में और हिस्सेदारी बेचनी पड़ सकती है।
शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को माझगांव डॉक का शेयर 2.69% की तेजी के साथ 2,435.00 रुपये पर बंद हुआ। इस साल 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर ने 5.49% का रिटर्न दिया है। डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर में और भी तेजी आने की संभावना है क्योंकि इससे निवेशकों का कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।