डीएलएफ को नई परियोजना से 1,800 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद

डीएलएफ को नई परियोजना से 1,800 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में प्रस्तावित अपनी नई लग्जरी आवासीय परियोजना से करीब 1,800 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व का लक्ष्य रखा है।

डीएलएफ लिमिटेड के समूह कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 में यह नई लग्जरी परियोजना विकसित की जाएगी। इस परियोजना के तहत कुल 8.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जाएगा और 292 आवास बनाए जाएंगे।

ओहरी ने कहा, ‘हम इस परियोजना की इकाइयों की बिक्री से 1,700-1,800 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।’ हालांकि उन्होंने इस परियोजना के विकास पर किए जाने निवेश का ब्योरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि आवासीय बाजार में स्वतंत्र मंजिल वाली इकाइयों की मांग बढ़ रही है और अब अच्छे डेवलपर भी इस बाजार में कदम रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में डीएलएफ ने भी 3,000 करोड़ रुपये मूल्य वाली स्वतंत्र मंजिल इकाइयों की बिक्री की है।

चालू वित्त वर्ष में डीएलएफ की कुल बिक्री बुकिंग की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी 8,000 करोड़ रुपये के अपने अनुमान पर टिकी हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में डीएलएफ ने 7,273 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की थी।

डीएलएफ बाजार पूंजीकरण के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। इसने अब तक 150 से भी अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण