नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) रियल्टी कंपनी डीएलएफ का शुद्ध कर्ज वित्त वर्ष 2022-23 में 73 प्रतिशत घटकर 721 करोड़ रुपये रह गया है। आवास क्षेत्र में मजबूत मांग और बेहतर बिक्री की वजह से यह कमी हुई।
इसकी संयुक्त उद्यम फर्म डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) का शुद्ध ऋण 2022-23 में सालाना आधार पर 19,063 करोड़ रुपये से घटकर 18,772 करोड़ रुपये रह गया।
डीसीसीडीएल सिंगापुर स्थित सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी के साथ बनाया गया संयुक्त उद्यम है। इसमें डीएलएफ की लगभग 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
डीएलएफ ने एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि उसका शुद्ध ऋण 31 मार्च, 2023 के अंत में 721 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा इससे एक साल पहले 2,680 करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय