यात्रा के दौरान ही गुम हो गई ट्रेन की टिकट तो न लें टेंशन, ऐसे करें फ्री में यात्रा, टीसी भी नहीं कहेंगे कुछ

ट्रेन यात्रा के समय यदि आपकी टिकट गुम जाए या फिर किसी बजह से वो देखने लायक ना बचे तो आप इन उपायो से पूरी यात्रा बिना किसी प्रॉब्लम के कर सकते है।

यात्रा के दौरान ही गुम हो गई ट्रेन की टिकट तो न लें टेंशन, ऐसे करें फ्री में यात्रा, टीसी भी नहीं कहेंगे कुछ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 9, 2022 6:57 pm IST

Ticket lose in train situation : ट्रेन यात्रा के समय यदि आपकी टिकट गुम जाए या फिर किसी बजह से वो देखने लायक ना बचे तो आप इन उपायो से पूरी यात्रा बिना किसी प्रॉब्लम के कर सकते है। आपको बता दें भारतीय रेलवे काउंटर टिकट को बहुत प्रफिरेंस देती है। जैसे कि यदि आपके पास काउंटर टिकट है तो आप बिना किसी को परेशान किये अपनी टिकट कैंसेल करवा सकते हैं। लेकिन आईआरसीटी ऐप वाली टिकट में भी आपको फायदा मिलेगा। टिकट बनवाते समय उस नंबर को को फॉर्म में जमा करें जो आपके पास हो। ताकि आपके हांथ में डिजिटल एक्शन के ऑप्सन बचे रहें।

Read More: 09 September Live Update: बीजेपी प्रदेश प्रभारियों का ऐलान, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के भी बदले गए प्रभारी, देखें नाम

क्या हैं डिजिटल ऑप्शन

 ⁠

यदि आपनें सही जानकारी देकर टिकट बुक करी है तो आपके पास भारतीय रेलवे का एक मैसेज आएगा। जिसमें आपकी सीट के बारे में जानकारी होती है। जिसे आप टीटीई को दिखा सकते हैं। वह बिना आपके खिलाप एक्शन लिए आपको जाने देगा। चार्ट प्रिपेयर होते ही सभी यात्रियों के पास मैसज भेजा जाता है। ट्रेन का चार्ट लगभग 3 से चार घंटा पहले प्रिपेयर होता है। चार्ट की जानकारी मिलते ही आप अपनी टिकट कैंसेल कर सकते है। जिसका आपको पैसा भी दिया जाएगा

Read More: BJP State Incharge Change List : डी पुरंदेश्वरी की प्रदेश प्रभारी पद से छुट्टी, ओम माथुर को मिली जिम्मेदारी, MP समेत इन राज्यों में भी हुआ बदलाव 


लेखक के बारे में