31 मार्च तक कर लें आधार लिंक करने का काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना

31 मार्च तक कर लें आधार लिंक करने का काम, वरना भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Aadhaar PAN Link Last date: अगर आपने अब तक अपने आधार और पैन को लिंक नहीं कराया है तो जल्द से जल्द ये काम कर लें, क्योंकि 31 मार्च 2021 आधार और पैन लिंक कराने की अंतिम तारीख है। अगर आप इस तिथि से पहले अपने पैन-आधार को लिंक नहीं करेंगे तो आपका पैन कार्ड को डीएक्टीवेट भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन, विधानसभा चुनाव के ठ…

आयकर विभाग ने कहा है कि पैन और आधार लिंक को लिंक नहीं करने वाले को आने वाले दिनों में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे पैन कार्ड धारकों को न केवल गैर-पैन कार्ड धारक माना जाएगा, बल्कि उन पर आयकर अधिनियम की धारा 272 बी के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: थैलियम खिलाकर सास और साली की ले ली जान, पत्नी कोमा में, कत्ल करने स…

बैंक अकाउंट खोलने, म्यूचुअल फंड या शेयर खरीदने और यहां तक ​​कि 50,000 रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजेक्शन करने जैसे कई जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है, हालांकि, ऐसे सभी इनऑपरेटिव पैन कार्ड ऑपरेटिव हो जाएंगे और जब पैन कार्ड होल्डर पैन आधार लिंकिंग का कार्य करेगा, एक एसएमएस के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नयी राजनीतिक पार्टी को भाजपा का समर्थन अल्पसंख्यकों के वोट हासिल कर…

आधार पैन को एक एसएमएस के माध्यम से जोड़ने के लिए, 567678 या 56161 पर एक एसएमएस (SMS) भेजना होगा, इस फॉर्मेट में करें एसएमएस UIDAIPAN (12digit आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों वाला पैन नंबर) मतलब अगर किसी के पास आधार कार्ड नंबर ABCDXXXXXXXXXX और PAN कार्ड नंबर ABCXXXXXXX है तो एसएमएस का फॉर्मेट “UIDAIPANABCDXXXXXXXXXX ABCXXXXXXX” होगा।