LPG Gas Price Today: 20 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस, त्योहारों से पहले जनता को लगा जोर का झटका | Domestic Gas Price Hike 20 RS Per KG

LPG Gas Price Today: 20 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस, त्योहारों से पहले जनता को लगा जोर का झटका

20 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस, त्योहारों से पहले जनता को लगा जोर का झटका! LPG Gas Price Today: Domestic Gas Price Hike 20 RS Per KG

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2023 / 01:47 PM IST, Published Date : October 3, 2023/1:47 pm IST

इस्लामाबाद: LPG Gas Price Today पाकिस्तान की जनता महंगाई का तगड़ा मार झेल रही है। यहां आए दिन दैनिक उपभोग की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर जनता हलाकान है। इसी बीच सरकार ने एक बार फिर जनता को तगड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसके बाद यहां गैस सिलेंडर के दाम 3000 रुपए तक पहुंच चुके हैं।

Read More: Kia Carens X-Line : Kia ने लॉन्च की अपनी दमदार कार, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

LPG Gas Price Today पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर कीमतें सितंबर में एक साल पहले की तुलना में 31.44 फीसदी बढ़ीं है। यह आंकड़ा ब्लूमबर्ग सर्वे में 30.95 फीसदी की वृद्धि और अगस्त में 27.4 फीसदी की वृद्धि के औसत अनुमान से काफी ज्यादा है। जानकरों की मानें तो इस महंगाई के आंकड़ें के बाद पाकिस्तान पॉलिसी मेकर्स 30 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में पॉलिसी रेट्स में इजाफा कर सकते हैं। ब्याज दरों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद जून से लगातार तीन महीने महंगाई में कमी देखने को मिली थी। इस महीने, केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई में और इजाफा होगा। अगले साल जून तक लाभ धीमा रहेगा। ब्लूमबर्ग ने बताया कि इस साल, मूल्य वृद्धि का औसत अनुमान 20 फीसदी से 22 फीसदी तक है।

Read More: सरकारी अस्पताल में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, दो दिनों में सात लोगों की मौत, अब संख्या हुई 31

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने ग्लोबल कीमतों में वृद्धि के कारण फ्यूल की लागत बढ़ा दी है और जुलाई में शुरू हुए बेलआउट प्रोग्राम को जारी रखने के लिए आईएमएफ की शर्तों के तहत गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बनाई है। इस कदम से लिविंग कॉस्ट में इजाफा होने की संभावना है। महंगाई से परेशान होकर पाकिस्तान में फिर से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भड़क सकता है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में एक साल पहले की तुलना में 31.26 फीसदी का इजाफा हुआ है। फूड कॉस्ट में 33.11 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं आवास, पानी और बिजली की कीमतों में 29.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Read More: Railways Vacancy 2023: भारतीय रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, इन पदों पर फटाफट करें आवेदन, मिलेगी शानदार सैलरी…

देश के तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) ने एलपीजी की कीमतों में 20.86 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जिसके बाद इसकी कीमत 260.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा, घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 246.16 पाकिस्तान रुपये बढ़ा दी गई, जिसके बाद पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के दाम 3,079.64 रुपये पर आ गए हैं। डॉलर जमाखोरों और तस्करों पर हाल ही में सरकार की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है। इससे सितंबर में रुपये को दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बनाने में मदद मिली है और इंपोर्ट सस्ता हो सकता है।

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp