Kia Carens X-Line : Kia ने लॉन्च की अपनी दमदार कार, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Kia Carens X-Line : त्योहारी सीजन से पहले किआ ने भारत में कैरेंस एक्स-लाइन लॉन्च की है। नई किआ कैरेंस एक्स-लाइन को दो वेरिएंट- पेट्रोल डीसीटी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 01:40 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 01:40 PM IST

नई दिल्ली : त्योहारी सीजन से पहले किआ ने भारत में कैरेंस एक्स-लाइन लॉन्च की है। नई किआ कैरेंस एक्स-लाइन को दो वेरिएंट- पेट्रोल डीसीटी और डीजल 6-स्पीड ऑटोमैटिक में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 18.94 लाख रुपये और 19.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई कैरेंस एक्स-लाइन वेरिएंट्स में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट्स किए गए हैं, जो एक्स-लाइन स्टाइल को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें : Whatsapp Chat Lock Feature : बड़े काम का है WhatsApp का यह फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा पर्सनल चैट में ताका-झांकी 

Kia Carens X-Line का एक्सटीरियर और इंटीरियर

एक्सटीरियर से शुरू करें को नई कैरेंस एक्स-लाइन में मैट ग्रेफाइट फिनिश, क्रोम ग्रिल गार्निश, सिल्वर कैलिपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो, ब्लैक रियर स्किड प्लेट और डुअल-टोन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर में आते हैं तो कैरेंस एक्स-लाइन को सेज ग्रीन और ब्लैक इंटीरियर है। रूफ लाइनिंग ब्लैक कलर में है. सीट और आर्मरेस्ट नारंगी सिलाई के साथ सेज ग्रीन है।

Carens X-Line के मैकेनिकली बदलाव नहीं किया गया

मैकेनिकली किआ कैरेंस एक्स-लाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन आता है, जो रेगुलर कैरेंस में भी आता है। कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, एक्सएल-6, टोयोटा रुमियन और टोयोटा इनोवा से है।

यह भी पढ़ें : TMKOC Serial Updates: बाघा को आई नट्टू काका की याद, इमोशनल पोस्ट देख यूजर्स की आंखों से छलक आए आंसू..! 

Kia Carens X-Line कीमत और फीचर्स

गौरतलब है कि किआ कैरेंस के बेस वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो टॉप वेरिएंट के लिए अब 19.44 लाख रुपये तक जाती है। यह 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। एमपीवी में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

इसके साथ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp