डीपीआईआईटी ने विभिन्न राज्यों में 17 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की

डीपीआईआईटी ने विभिन्न राज्यों में 17 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 07:33 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 07:33 PM IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, दिल्ली और झारखंड में 17 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्रभावित करने वाले 21 मुद्दों की समीक्षा की है।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, डीपीआईआईटी सचिव अमरदीप भाटिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और परियोजना समर्थकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, “बैठक में 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं से संबंधित 21 मुद्दों की समीक्षा की गई। इनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नौ परियोजनाएं शामिल हैं। सभी परियोजनाओं की कुल लागत 13,501 करोड़ रुपये से अधिक है।”

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे परियोजना के छह पैकेजों में सात मुद्दे हैं। इसकी लागत 9,623.72 करोड़ रुपये है। इस परियोजना की भी समीक्षा की गई।

भाटिया ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मुद्दों के समाधान में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया।

भाषा अनुराग रमण

रमण