तेलंगाना में गिग कामगारों के लिए नए विधेयक का मसौदा सुझावों पर आधारित होः मुख्यमंत्री |

तेलंगाना में गिग कामगारों के लिए नए विधेयक का मसौदा सुझावों पर आधारित होः मुख्यमंत्री

तेलंगाना में गिग कामगारों के लिए नए विधेयक का मसौदा सुझावों पर आधारित होः मुख्यमंत्री

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 08:58 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 8:58 pm IST

हैदराबाद, 14 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अस्थायी कमर्चारियों (गिग) और डिजिटल मंचों से जुड़े कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मसौदा विधेयक पर लोगों के सुझाव लेने के बाद इसे अंतिम रूप दें।

मुख्यमंत्री ने गिग कामगारों, कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मसौदा विधेयक बनाने और जनता की राय जानने के लिए इसे ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया।

रेड्डी ने अधिकारियों से मई दिवस (एक मई) को अंतराराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मसौदा विधेयक को लागू करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों में गिग कामगारों के लिए कानून लाने का वादा किया था।

राज्य श्रम विभाग ने श्रमिकों को कल्याण, नौकरी की सुरक्षा, बीमा सुविधाएं और अन्य अधिकार प्रदान करने के लिए तेलंगाना गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स बिल का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया है। अधिकारियों ने बैठक में बिल में शामिल किए जाने वाले मुद्दों के बारे में यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने एक नए अधिनियम के लिए मसौदा विधेयक में कई बदलाव का सुझाव दिया, जो श्रमिकों के कल्याण को प्राथमिकता देता है और कंपनियों और एग्रीगेटर्स के बीच समन्वय और मैत्रीपूर्ण कदम सुनिश्चित करता है।

उन्होंने कहा कि राज्य भर में लगभग चार लाख लोग खाद्य आपूर्ति ऐप, कैब ड्राइवर और पैकेज डिलीवरी के रूप में काम कर रहे हैं और इन सभी तरह के लोगों से सुझाव लिए जाने चाहिए।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)