मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) ‘रियल मनी गेमिंग’ पर प्रतिबंध लगाए जाने से कारोबार के बड़े हिस्से पर असर पड़ने के बीच गेमिंग मंच ड्रीम11 ने बृहस्पतिवार को खेल मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखने की जानकारी दी।
कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने कहा कि ‘रियल मनी गेमिंग’ पर सरकारी प्रतिबंध के बावजूद 1,200 कर्मचारियों में से किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला गया है।
कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अब गेमिंग से पूरी तरह दूर जा रहे हैं। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’
जैन ने कहा कि कंपनी एक ऐसी सेवा शुरू कर रही है जो उपयोगकर्ताओं को किसी खेल आयोजन को किसी और के साथ बैठकर देखने की सुविधा देती है।
उन्होंने कहा कि यह 10 अरब डॉलर कारोबार का अवसर है जिसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अरब संभावित उपयोगकर्ता हैं।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम