नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत भारत से शराब और वाइन के निर्यात पर कोई शुल्क नहीं लगेगा जबकि न्यूजीलैंड से आयातित वाइन पर रियायती शुल्क लगाए जाएंगे जिसे 10 साल में धीरे-धीरे घटाया जाएगा।
अंगूर से बनने वाली वाइन पर फिलहाल भारत में 150 प्रतिशत शुल्क लागू है। इस व्यापार समझौते के तहत, न्यूजीलैंड की वाइन पर यह शुल्क पहले दिन 100 प्रतिशत हो जाएगा और 10वें वर्ष तक क्रमिक रूप से घटकर 50 प्रतिशत रह जाएगा।
इस रियायती शुल्क की संरचना पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के साथ दिसंबर, 2022 में लागू द्विपक्षीय व्यापार समझौते के समान ही है।
न्यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एफटीए लागू होने के 10 वर्षों में न्यूजीलैंड वाइन पर 66-83 प्रतिशत तक शुल्क कटौती होगी। भविष्य में किसी भी नए एफटीए के तहत मिलने वाले अतिरिक्त लाभ को भी न्यूजीलैंड पर लागू किया जाएगा।
यदि वाइन की कीमत 15 अमेरिकी डॉलर प्रति 750 मिलीलीटर से अधिक रहती है, तो 10वें वर्ष में शुल्क केवल 25 प्रतिशत रहेगा।
भारत ने पांच अमेरिकी डॉलर से कम कीमत वाली वाइन पर कोई भी शुल्क रियायत नहीं दी है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय