कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में अपने कर्मचारियों से कोयला उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया है।
कंपनी ने दिसंबर तक कुल उत्पादन में आई कमी को देखते हुए लक्ष्यों और उपलब्धियों के बीच के अंतर को पाटने के लिए यह अपील की है।
77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों को दिए संदेश में ईसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश झा ने बताया कि दिसंबर 2025 तक संचयी कोयला उत्पादन 33.482 मिलियन टन रहा। यह 38.752 मिलियन टन के निर्धारित अनुपातित लक्ष्य से कम है।
उन्होंने रेखांकित किया कि वित्त वर्ष के शेष महीनों में उत्पादन की गति तेज करना अनिवार्य है।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह परिचालन के मोर्चे पर मजबूत स्थिति में है। इस अवधि के दौरान 13.30 करोड़ क्यूबिक मीटर ‘ओवरबर्डन’ (कोयले के ऊपर की मिट्टी और चट्टानें) को हटाया गया है, जिसे कंपनी ने अपनी एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इससे आने वाले समय में उच्च कोयला उत्पादन में मदद मिलेगी।
अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कुल ‘कोयले का उठाव’ (आपूर्ति) 3.36 करोड़ टन रहा, जिससे राजस्व प्रवाह और आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित हुई।
कंपनी ने कर्मचारियों, अधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकारियों से एकजुट प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने और देश की ऊर्जा सुरक्षा में ईसीएल की भूमिका को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत महत्वपूर्ण होगी।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय