जमशेदपुर, 25 जनवरी (भााषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब जमशेदपुर एफसी ( जेएफसी ) ने इंग्लैंड के ओवेन कोल को मुख्य कोच के रूप में दो सत्र के अनुबंध पर फिर से नियुक्त किया है।
जमशेदपुर एफसी ने रविवार को एक बयान में इसकी घोषणा की।
कोल के रहते हुए जमशेदपुर ने 2021-22 के सत्र में ऐतिहासिक आईएसएल लीग विनर्स शील्ड जीती थी।
कोल की वापसी क्लब के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि कोच को जमशेदपुर एफसी के इतिहास में सबसे यादगार अभियानों में से एक को अंजाम देने के लिए व्यापक रूप से याद किया जाता है।
उनके मार्गदर्शन में जमशेदपुर ने 2021-22 में 43 अंकों (13 जीत, चार ड्रॉ और तीन हार) के साथ लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया और क्लब ने पहली बार शील्ड जीती।
भाषा
पंत नमिता
नमिता