ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया

ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - August 23, 2022 / 07:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 605 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में दिल्ली के चार व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह मामला दरअसल श्री बांके बिहारी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एसबीबीईएल) नामक कंपनी और उसके निदेशकों अमर चंद गुप्ता, राम लाल गुप्ता और राज कुमार गुप्ता और अमर चंद गुप्ता के भतीजे और कर्मचारी संजय कंसल के खिलाफ जांच से जुड़ा है।

राम लाल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और संजय कंसल को 18 अगस्त को ईडी ने हिरासत में लिया था। जबकि अमर चंद गुप्ता को दो दिन बाद 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

एजेंसी ने बताया कि चारों को एक स्थानीय अदालत ने 25 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा फरवरी, 2020 में दर्ज प्राथमिकी के बाद यह कार्रवाई की है।

जांच एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों ने ‘मुखौटा’ कंपनियों के जरिये धन की हेराफेरी की। उन्होंने इस धन को कंपनियों के खातों से निकालकर व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल किया। इससे 2010-2017 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 605 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

भाषा जतिन अजय

अजय