NABARD Recruitment 2026: ग्रेजुएट युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

ग्रेजुएट युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी, इतने पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, NABARD Development Assistant Recruitment 2026

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 06:49 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 06:59 PM IST

NABARD Recruitment 2026. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • NABARD में 162 पदों पर भर्ती, आवेदन 3 फरवरी 2026 तक
  • प्रीलिम्स और मेन परीक्षा के माध्यम से होगा चयन
  • ग्रॉस सैलरी लगभग 32 हजार रुपये प्रतिमाह

नई दिल्ली। NABARD Recruitment 2026: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में कुल 162 रिक्त पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक अभ्यर्थी 3 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org के माध्यम से पूरी की जाएगी।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डेवलपमेंट असिस्टेंट के 159 पद और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के 3 पद निर्धारित किए गए हैं। भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के तहत आयु में छूट का प्रावधान दिया गया है। अगर हम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डेवलपमेंट असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है, जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) पद के लिए ग्रेजुएशन में हिंदी और अंग्रेजी विषय आवश्यक हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

जानिए क्या है आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया?

NABARD Recruitment 2026: सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, PwBD और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों से 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट भर्ती 2026 में चयन चार चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, इसके बाद मुख्य परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रश्न अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित होंगे। मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, गणित, सामान्य जागरूकता (कृषि, ग्रामीण विकास, बैंकिंग), कंप्यूटर और डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश शामिल होगी।

हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती बेसिक वेतन 13,150 रुपये मिलेगा, जो बढ़कर 34,990 रुपये तक जा सकता है। कुल मिलाकर ग्रॉस सैलरी लगभग 32 हजार रुपये प्रतिमाह होगी। मेट्रो शहरों में तैनाती पर अतिरिक्त भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

NABARD Development Assistant Recruitment 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

NABARD भर्ती 2026 में कुल कितने पद हैं?

कुल 162 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 159 डेवलपमेंट असिस्टेंट और 3 डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी) के पद शामिल हैं।

NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (कम से कम 50% अंकों के साथ) अनिवार्य है। हिंदी पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी विषय जरूरी हैं।

NABARD Recruitment 2026 में चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट की सैलरी कितनी होगी?

शुरुआती बेसिक सैलरी 13,150 रुपये होगी और ग्रॉस सैलरी लगभग 32,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी।