Rahul Gandhi Indore Visit/ Credit : x handle
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी के कारण हुई मौतों के बाद आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आ गई है। राहुल गांधी जब पीड़ितों से मुलाकात करके क्षेत्र से गुजर रहे थे, उसी दौरान उनका स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस नेता गजेंद्र वर्मा ने अचानक राहुल गांधी की गाड़ी के पास पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की। गजेंद्र वर्मा ने राहुल गांधी से कहा कि “राहुल जी, जीतू पटवारी ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है।” (Rahul Gandhi MP Visit ) इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, आज राहुल गांधी ने इंदौर पहुंचकर उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने दूषित पानी से अपनों को खो दिया, साथ ही उनसे भी मुलाकात की जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। ( MP Congress News ) उन्होंने अस्पताल जाकर बीमार लोगों का हाल जाना। Jitu Patwari Congress Controversy इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे।
“राहुल जी, जीतू पटवारी ने कांग्रेस को खत्म कर दी है…”
कांग्रेस नेता गजेंद्र वर्मा ने इंदौर में राहुल गाँधी से कहा।
कुछ वक़्त से कांग्रेस के अंदर जीतू पटवारी को लेकर नाराज़गी है।pic.twitter.com/HEtrjdXmDN
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 17, 2026
जब उनका काफिला गुजर रहा था, इसी दौरान गजेंद्र वर्मा ने उनकी गाड़ी रोककर जीतू पटवारी को कहा कि “राहुल जी, जीतू पटवारी ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है।” इस वाक्य से कांग्रेस की अंतर्कलह सबके सामने आ गई। ( Jitu Patwari Controversy )आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में पिछले काफी समय से जीतू पटवारी के नेतृत्व को लेकर असंतोष की खबरें आ रही हैं, साथ ही कुछ वक्त से कांग्रेस के अंदर जीतू पटवारी को लेकर नाराजगी भी है। फिलहाल, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, आज राहुल गांधी ने इंदौर पहुंचकर उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने दूषित पानी से अपनों को खो दिया, साथ ही उनसे भी मुलाकात की जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है, और दूषित पानी पीने के कारण कई मौतें हो चुकी हैं। (Rahul Gandhi in Indore) उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि सरकार की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को साफ पानी मुहैया कराए। उन्होंने यह भी कहा कि पानी की समस्या सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि कई शहरों में यह गंभीर रूप ले चुकी है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि जिम्मेदारी सरकार की है और संबंधित अधिकारी इस मामले में जवाबदेह हैं।