IBC24ShahMaat: ‘खूबसूरत लड़कियों से रेप’ वाली बात पर घिरे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, सस्पेंड करेंगे राहुल गांधी?

Congress MLA Phool Singh Baraiya statement: खुद सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बरैया के बयान को जहर घोलने वाला बताते हुए राहुल गांधी से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की..तो केेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये- विभाजनकारी मानसिकता बर्दाश्त से बाहर है.

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 12:01 AM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 12:03 AM IST

Congress MLA Phool Singh Baraiya statement

HIGHLIGHTS
  • फूल सिंह बरैया के खिलाफ गुस्से का ज्वार
  • विभाजनकारी मानसिकता बर्दाश्त से बाहर
  • राहुल गांधी से उन्हें सस्पेंड करने की मांग

भोपाल:  कांग्रेस विधायक और विवादित बयानों के पर्याय फूल सिंह बरैया..जिन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा घिनौना बयान दिया कि- चौतरफा उनके खिलाफ आक्रोश की लहर दौड़ गई…(Congress MLA Phool Singh Baraiya statement) खुद सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बरैया के बयान को जहर घोलने वाला बताते हुए राहुल गांधी से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की..तो केेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये- विभाजनकारी मानसिकता बर्दाश्त से बाहर है….तो वहीं सामाजिक संगठनों ने भी फूल सिंह बरैया के खिलाफ मोर्चा खोला…

फूल सिंह बरैया के खिलाफ गुस्से का ज्वार

जहां एक ओर फूल सिंह बरैया के खिलाफ गुस्से का ज्वार बढ़ा हुआ है..तो वहीं फूल सिंह बरैया, इंदौर एयरपोर्ट में राहुल गांधी की आगवानी करते नजर आए..,.और हद तो तब हो गई जब उन्होंने माफी के बजाय अपने झूठे बयान को फिर सही ठहराया…(Congress MLA Phool Singh Baraiya statement) जबकि वो रुद्रयामल तंत्र किताब के नाम पर जिस श्लोक का हवाला दे रहे थे…वो श्लोक उस ग्रंथ में है ही नहीं है..

कुल मिलाकर ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सामाजिक एकता को तोड़ने वाले बयान दिए हों..लेकिन महिलाओं को लेकर उनका ये बयान बेशर्मी की हद है..(Congress MLA Phool Singh Baraiya statement) समाज में इसकी कहीं कोई जगह नहीं है…ये उस संविधान की भावना के खिलाफ है जिसकी शपथ लेकर बरैया विधायक बने..उनका ये विवादित बयान- सामाजिक सद्भाव, देश अखंडता को चोट पहुंचाने वाला है..ऐसे में सीधा सवाल ये है कि- क्या कांग्रेस फूल सिंह बरैया को निष्कासित करेगी…सवाल ये भी कि- क्या बरैया के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी? याकि फूल सिंह बरैया यूं ही समाज में जहर घोलते रहेंगे…

ये भी पढ़ें: