ईडी ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में राजकोट की कंपनी की संपत्तियां कुर्क कीं

ईडी ने बैंक धोखाधड़ी के मामले में राजकोट की कंपनी की संपत्तियां कुर्क कीं

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 07:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में जारी धनशोधन जांच के तहत राजकोट की एक कंपनी के संयंत्र, मशीनरी, भूमि और भूखंड को कुर्क कर दिया है।

जांच एजेंसी ने शनिवार को बताया कि यह मामला 44 करोड़ रुपये की बैंक कर्ज धोखाधड़ी का है। जांच एजेंसी ने बताया कि मंदीप इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी की जिन संपत्तियों की कुर्की की गई है उनका मूल्य करीब 16 करोड़ रुपये है। कुर्की का आदेश धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दिया गया है।

इस कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दर्ज किया था। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया था कि कंपनी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को कर्ज अदायगी में चूक की जिससे बैंक को 44.64 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम