त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई से राहत, 10 रुपए सस्ता हो सकता है खाने का तेल

Edible oil can be cheaper by 8 to 10 rupees, 20 to 25 rupees have been cut : त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई से राहत, 10 रुपए सस्ता हो सकता है खाने का तेल

त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई से राहत, 10 रुपए सस्ता हो सकता है खाने का तेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 4, 2022 3:59 pm IST

नई दिल्ली । तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण आम जनता का बजट गड़बड़ा गया हैं। अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े के बाद देशभर में त्योहारी सीजन शुरु हो जाएगा। गणेश चतुर्थी, पितृपक्ष और नवरात्री जैसे बड़े त्योहार आ जाएंगे। ऐसे में अगर तेल की कीमत में गिरावट नहीं हुई तो आम जनता त्रस्त हो जाएगी।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<

Read more :  तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, झाड़-फूंक का झांसा देकर कई महीनों तक पूरी करता हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सरकार खाने के तेल के दाम को कम कर सकती है। इस संबंध मे गुरुवार को उन्होंने खाद्य तेल कंपनी के साथ बैठक भी की हैं। ये बात अलग है कि कुछ दिनों से तेल के दामों में थोड़ी नरमी दिख रही हैं।

 ⁠

Read more :  सोनिया-राहुल के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे को ED का समन, नेशनल हेरॉल्ड मामले में चल रही पूछताछ

तेलों के दाम घटाने की तैयारी पहले से ही चल रही है। सरकार ने कंपनियों से दाम घटाने के लिए पहले भी कहा है। इसका नतीजा देखने को मिला कि 200 रुपये लीटर पर बिकने वाला सरसों तेल 160-170 रुपये पर पहुंच गया है। कंपनियां पिछले महीने दामों में 20 से 25 रुपये की कटौती कर चुकी हैं। इसका असर खुदरा बाजार में भी देखा जा रहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी खाने के तेल की कीमतों में कमी आई है जिसका फायदा धीरे-धीरे घरेलू बाजार में देखा जा रहा है।


लेखक के बारे में