खाद्य तेल उद्योग निकाय ने रिफाइंड पाम तेल के आयात शुल्क में वृद्धि की मांग की

खाद्य तेल उद्योग निकाय ने रिफाइंड पाम तेल के आयात शुल्क में वृद्धि की मांग की

खाद्य तेल उद्योग निकाय ने रिफाइंड पाम तेल के आयात शुल्क में वृद्धि की मांग की
Modified Date: April 25, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: April 25, 2025 10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) खाद्य तेल उद्योग के निकाय एसईए ने घरेलू प्रसंस्करण उद्योगों की रक्षा के लिए सरकार से मांग की है कि रिफाइंड पाम तेल पर आयात शुल्क मौजूदा 32.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करना चाहिए।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अध्यक्ष संजीव अस्थाना ने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी को एक पत्र लिखकर घरेलू रिफाइनिंग उद्योगों को समान अवसर देने के लिए सीपीओ और आरबीडी पामोलिन के बीच आयात शुल्क अंतर बढ़ाने का अनुरोध किया है।

अस्थाना ने कहा, ‘‘तैयार माल का यह आयात हमारे राष्ट्रीय हितों के विपरीत है और हमारे पाम रिफाइनिंग उद्योग के क्षमता उपयोग को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।’’

 ⁠

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में