नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह जारी कमजोरी के बीच शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में आठ का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 79,129.21 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे बड़ा झटका लगा।
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 444.71 अंक या 0.51 प्रतिशत गिर गया।
शीर्ष 10 कंपनियों में केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के बाजार मूल्य में बढ़त हुई, जबकि एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मूल्यांकन में गिरावट आई।
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 19,289.7 करोड़ रुपये घटकर 6,33,106.69 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 18,516.31 करोड़ रुपये घटकर 9,76,668.15 करोड़ रुपये पर आ गया।
दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,434.03 करोड़ रुपये बढ़कर 21,05,652.74 करोड़ रुपये हो गया। लार्सन एंड टुब्रो का मूल्यांकन 4,910.82 करोड़ रुपये बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय