Electric Scooter with 200KM range Jeet launch

भारत में धमाल मचाने आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर तय करेगा 200 KM का सफर

भारत में धमाल मचाने आया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर तय करेगा 200 किमी का सफर! Electric Scooter with 200KM range Jeet launch

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : August 23, 2022/3:51 pm IST

नईदिल्ली। Electric Scooter with 200KM देश में पेट्रोल डीजल के दाम आए दिन बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को इंधन भरवाने के लिए काफी परेशानियां हो रही है। वहीं देश के ऐसे कई कंपनियां है जो अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में भारत लोगों की सुविधा को देखते हुए भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर iVOOMi Energy अपना पहला मॉडल लॉन्च किया है। इस स्कूटर का नाम JeetX है। आइए जानते है इसके बारे में…            >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: पैसे की भूख और सेक्स पॉवर की चाहत! खतरे में इस सांप की प्रजाति, स्मगलिंग करते 5 आरोपी गिरफ्तार

Electric Scooter with 200KM आपको बता दें कि इस स्कूटर में दो बैटरी दिए गए है, जिसमें आप आराम से 200 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है। वहीं इसके कीमत की बात करे तो कंपनी इसकी र्स्टाटिंग कीमत 99.999 रुपए एक्स शोरुम रखी है। वहीं इसकी टॉप वेरिएंट की बात करे तो उसकी कीमत एक लाख से ज्यादा होगी। वहीं इस स्कूटर में मल्टिपल राइडिंग मोड भी दिए गए है। जिसमें आपको रिवर्स गियर भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि JeetX वेरिएंट ईको मोड में 100 किमी. और राइडर मोड में 90 किमी. तक का सफर कर सकता है।

Read More: Nations League football Match: इस खिलाड़ी ने “8 सेकंण्ड” में दिखाया दम, रियो के 1992 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी की 

इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा फीचर्स की लिस्ट में एक टचलेस फुटरेस्ट शामिल है, जिसे आपके पैरों से ही बाहर निकाल सकते हैं। इसमें एक नियो-रेट्रो डिज़ाइन मिलता है और 4 कलर ऑप्शन- स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे ऑफर किए जाते हैं।

और भी है बड़ी खबरें…