घरेलू दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच 2030-31 तक 40 प्रतिशत होगी: एथर एनर्जी

घरेलू दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच 2030-31 तक 40 प्रतिशत होगी: एथर एनर्जी

घरेलू दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच 2030-31 तक 40 प्रतिशत होगी: एथर एनर्जी
Modified Date: August 31, 2025 / 11:21 am IST
Published Date: August 31, 2025 11:21 am IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) एथर एनर्जी लिमिटेड ने कहा कि भारत में वित्त वर्ष 2030-31 तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत तक हो सकती है।

कंपनी ने बताया कि इस समय तक कुल दोपहिया वाहन उद्योग आठ प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए सालाना 3-3.1 करोड़ इकाइयों तक पहुंच सकता है।

कंपनी ने 2024-25 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि यह वृद्धि इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश में बढ़ोतरी, मजबूत सरकारी समर्थन, बुनियादी ढांचे के तेज विकास, बैटरी की कम कीमतों और उपभोक्ताओं की पसंद में तेजी से बदलाव से प्रेरित होगी।

 ⁠

एथर एनर्जी ने कहा कि तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार, पुरानी कंपनियों द्वारा अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में वृद्धि और नयी कंपनियों के आने से यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में स्थापित ब्रांडों के प्रवेश से महत्वपूर्ण गति मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में