सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों को मिलेगा 819 करोड़ रुपये बोनस

सिंगरेनी कोलियरीज के कर्मचारियों को मिलेगा 819 करोड़ रुपये बोनस

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 09:47 PM IST

हैदराबाद, 22 सितंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने सरकारी कोयला खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के कर्मचारियों को बीते वित्त वर्ष में अर्जित शुद्ध लाभ से 819 करोड़ रुपये बोनस के रूप में देने की सोमवार को घोषणा की।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने कहा कि एससीसीएल ने पिछले वित्त वर्ष में 6,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जिसमें से 4,034 करोड़ रुपये नई परियोजनाओं के लिए आवंटित किए गए।

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, बोनस से 41,000 कर्मचारियों में से हरेक को औसतन 1,95,610 रुपये मिलेंगे। यह एक साल पहले की तुलना में 8,289 रुपये यानी 4.4 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा, कंपनी के 30,000 संविदा कर्मचारियों को भी इस वर्ष 5,500 रुपये बोनस देने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में मौजूद सभी कोयला क्षेत्रों का नियंत्रण सिंगरेनी को देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसमें सतुपल्ली और कोयागुडेम खदान ब्लॉक भी शामिल होंगे जिन्हें पहले नीलामी के माध्यम से निजी इकाइयों को दे दिया गया था।

एससीसीएल एक सरकारी कोयला खनन कंपनी है, जिसका 51 प्रतिशत स्वामित्व तेलंगाना सरकार के पास है जबकि केंद्र सरकार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय