किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो : आदित्यनाथ

किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो : आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 02:14 PM IST

लखनऊ, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ज़िलाधिकारियों को किसानों को समय से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को समय पर और समुचित मात्रा में खाद मिले यह राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में खरीफ सत्र के दृष्टिगत किसानों को आवश्यक खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति श्रृंखला की सघन निगरानी सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी या जमाखोरी की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि किसानों को उनकी जरूरत के अनुरूप उर्वरक समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्ध हो। इसके लिए जिलों में नियमित रूप से खाद वितरण की समीक्षा हो और जिलाधिकारी स्तर से इसकी निगरानी हो। यदि किसी क्षेत्र में खाद की कमी की सूचना मिलती है, तो तत्काल वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के स्टॉक की नियमित जांच की जाए और गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने से लेकर प्राथमिकी दर्ज करने तक की कार्यवाही की जाए।

भाषा आनन्द मनीषा अजय

अजय