EPF Account Transfer Process: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए गुड न्यूज.. नौकरी बदलने पर अब आसानी से होगी पीएफ खाते की ट्रांसफर प्रक्रिया, जानें कैसे
EPF Account Transfer Process: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए गुड न्यूज.. नौकरी बदलने पर अब आसानी से होगी पीएफ खाते की ट्रांसफर प्रक्रिया
EPF Account Transfer Process/ Image Credit: IBC24 File Photo
- EPFO ने नौकरी बदलने पर पीएफ खाता की स्थानांतरण प्रक्रिया को आसान बनाया
- अब अधिकांश मामलों में नियोक्ता से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी
- EPFO ने एक संशोधित फॉर्म-13 सॉफ्टवेयर व्यवस्था शुरू करके गंतव्य कार्यालय में सभी स्थानांतरण दावों के अनुमोदन की जरूरत खत्म की
EPF Account Transfer Processs: नई दिल्ली। अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल, सेवानिवृत्ति कोष निकाय EPFO ने नौकरी बदलने पर पीएफ खाता स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब अधिकांश मामलों में नियोक्ता से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी।
Read More: Indus Water Treaty: सिंधु जल समझौते को लेकर अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक खत्म, जानिए क्या हुआ फैसला
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कहा कि अब तक भविष्य निधि (PF) जमा के स्थानांतरण में दो कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) कार्यालय शामिल होते थे। इनमें एक स्रोत कार्यालय, जहां से पीएफ राशि को स्थानांतरित किया जाता था और दूसरा गंतव्य कार्यालय, जहां अंतिम रूप से राशि जमा की जाती थी। हालांकि, अब इस प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के उद्देश्य से EPFO ने एक संशोधित फॉर्म-13 सॉफ्टवेयर व्यवस्था शुरू करके गंतव्य कार्यालय में सभी स्थानांतरण दावों के अनुमोदन की जरूरत खत्म कर दी है।
Read More: Delhi Market Close: पहलगाम हमले के विरोध में बाजारों पर पसरा सन्नाटा, राजधानी के 8 लाख से ज्यादा दुकान बंद, जानिए कितने को हुआ घाटा
अब एक बार स्थानांतरण दावा स्रोत कार्यालय में स्वीकृत हो जाता है, तो पिछला खाता स्वचालित रूप से गंतव्य कार्यालय में सदस्य के वर्तमान खाते में स्थानांतरित हो जाएगा, जिससे ईपीएफओ के सदस्यों की सुगमता का उद्देश्य पूरा होगा। यह संशोधित व्यवस्था पीएफ संचय के कर-योग्य और गैर-कर योग्य घटकों का विभाजन भी प्रदान करती है, जिससे कर-योग्य पीएफ ब्याज पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) की सटीक गणना की सुविधा मिलती है।
Read More: Maruti Suzuki Q4 Result: कंपनी ने 135 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का किया ऐलान, 3911 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज
मंत्रालय ने कहा कि, इससे 1.25 करोड़ से अधिक सदस्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे हर साल लगभग 90,000 करोड़ रुपये का स्थानांतरण संभव होगा, क्योंकि इसके बाद संपूर्ण अंतरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा, सदस्यों के खातों में धनराशि शीघ्र जमा करने के लिए सदस्य आईडी और अन्य उपलब्ध सदस्य सूचना के आधार पर कई यूएएन को एक साथ तैयार करने की सुविधा भी शुरू की गई है।

Facebook



