EPFO Interest
EPFO Interest rates today : नई दिल्ली, 04 जून 2022। केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के डिपॉजिट पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। ईपीएफओ ऑफिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है, केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की मंजूरी के बाद ही ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा किया जाता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
EFPO ने मार्च के महीने में 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दी थी।
बताया जा रहा है कि पीएफ पर मिलने वाला ब्याज (Interest Rate on PF) अभी कम है, इसी कारण इसे दिसंबर से पहले ही क्रेडिट किया जा सकता है, अभी पीएफ पर चार दशक में सबसे कम ब्याज मिल रहा है।
अब वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद कभी भी ईपीएफओ के मेंबर्स के पीएफ खाते (PF Account) में ब्याज क्रेडिट किया जा सकता है।
EPFO Interest: अभी पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर कई दशकों के सबसे निचले स्तर पर है, ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए पीएफ के ब्याज की दर 8.1 फीसदी तय किया है। यह 1977-78 के बाद पीएफ पर ब्याज की सबसे कम दर है।
इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था। फिस्कल ईयर 2020-21 (FY21) में पीएफ के ब्याज की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे ठीक एक साल पहले 2019-20 में इस ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 8.5 फीसदी किया गया था।
EPFO Interest rate: ईपीएफओ पीएफ खाताधारकों के खाते में जमा हुए पैसे को कई जगहों पर इन्वेस्ट करता है। इस इन्वेस्टमेंट से होने वाली कमाई के एक हिस्से को ब्याज के रूप में खाताधारकों को दिया जाता है। अभी ईपीएफओ 85 फीसदी हिस्सा डेट (Debt) ऑप्शंस में इन्वेस्ट करता है।
इनमें सरकारी सिक्योरिट (Govt Securities) और बॉन्ड (Bond) भी शामिल हैं, बाकी के 15 फीसदी हिस्से को ईटीएफ (ETF) में लगाया जाता है। डेट और इक्विटी से हुई कमाई के आधार पर पीएफ का ब्याज तय किया जाता है।
ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं। ‘आवर सर्विसेज (Our Services)’ के ड्रॉपडाउन से ‘फॉर एम्पलॉइज (For Employees)’ को सेलेक्ट करें। इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें। अब यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगइन करें।
पीएफ अकाउंट (PF Account) चुनें और उसे खोलते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा। एसएमएस (SMS) के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ टाइप कर मैसेज भेज दें।
आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। इनके अलावा उमंग ऐप (Umang App) से भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक किया जा सकता है।