EPFO : pf member nominee to get rs7 lakh after filing e-nomination

EPFO दे रहा 7 लाख रुपए, खाताधारकों को ऐसे करना होगा अप्लाई, फिर हो जाएंगे मालामाल

EPFO e-nomination steps : एक झटके में ही 7 लाख रुपए आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे। ईपीएफओ ने इसकी जानकारी एक नोटिस में दी है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : August 16, 2022/7:40 pm IST

नई दिल्ली। EPFO e-nomination steps : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों के लिए अच्छी और जरूरी खबर निकलकर सामने आई है। EPFOअपने ग्राहकों को 7 लाख रुपए का लाभ दे रहा है। हालांकि इसके लिए एक जरूरी काम करना होगा। फिर एक झटके में ही 7 लाख रुपए आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे। ईपीएफओ ने इसकी जानकारी एक नोटिस में दी है। चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः बेटी को जन्म देने के चार महीने बाद दुबारा प्रेग्नेंट हुई ये अभिनेत्री, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर की अनाउंसमेंट

EPFO e-nomination steps : 7 लाख रुपए का लाभ कमाने के लिए आपको ई-नॉमिनेशन फाइल से जुड़ना है। ई-नॉमिनेशन को इसलिए जरूरी बनाया गया है ताकि किसी विपरीत परिस्थितियों में खाताधारक को मिलने वाली सुविधा उसके नॉमिनी को दी जा सके। पीएफ में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सुविधा का लाभ नॉमिनी को दिया जा सके।

यह भी पढ़ेंः चोरी चुपके प्रेमिका का गर्भपात कर रहा था प्रेमी, हो गई मौत, प्रेमी गिरफ्तार डॉक्टर फरार

आपको बता दें कि ई-नॉमिनेशन का पूरा काम डिजिटल होना है। वहीं एक बार फाइल हो जाने के बाद किसी दफ्तर में जानें की जरूरत भी नहीं होगी। यह सुविधा खाताधारकों के लिए ही बनाई गई है। आप इन आसान तरीके से ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। जानिए पूरा प्रोसेस..

यह भी पढ़ेंः  प्रदेश में यहां बच्चे सहित टीले पर फंसे 18 लोग, रेस्क्यू करने जुटी टीम

क्या करना होगा… देखें

– सबसे पहले आपको epfindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
– यहां सर्विस टैब पर जाएं और The employees ऑप्शन पर क्लिक करें
– अब Member UAN/Online Service ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
– इसके बाद e-Sewa Portal पर जाकर अपनी सभी जानकारी को दर्ज कर दें
– यहां आपको मैनेजर टैब दिखेगा जहां YES ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है और फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करना है
– अपने परिवार की सारी जानकारी भर दें
– अब Nomination Details पर क्लिक करें और शेयर अमाउंट भर दें
– इसके बाद ईपीएफ नॉमिनेशन डिटेल को सेव करना होगा
– E-Sign विकल्प पर क्लिक करें और ओटीपी जनरेट करें
– रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए ओटीपी नंबर दर्ज करें

ये पूरे स्टेप्स करने के बाद ग्राहक का ई-नॉमिनेशन पूरा हो जाता है। वहीं अगर यह काम छूट जाएगा तो उसके नॉमिनी को सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभ मिलने में कठिनाइयां आ सकती है। इसके बचाव के लिए ही ई-नॉमिनेशन को जरूरी किया है। आपको बता दें कि ग्राहक घर बैठे ही ई-नॉमिनेशन कर सकता है।

और भी है बड़ी खबरें…