एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने राजस्थान के घिलोठ में नया संयंत्र लगाने की योजना वापस ली

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने राजस्थान के घिलोठ में नया संयंत्र लगाने की योजना वापस ली

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 04:02 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) कृषि उपकरण और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने राजस्थान के घिलोठ में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की अपनी योजना वापस ले ली है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने बड़े पैमाने की इस परियोजना के लिए सभी प्रमुख जरूरतों को पूरा नहीं कर पाने के कारण यह फैसला लिया है।

कंपनी ने अगले तीन से चार साल में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा कि वह अब भी राजस्थान सहित अन्य राज्यों में वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर रही है।

एस्कोर्ट्स कुबोटा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने मौजूदा क्षमताओं के विस्तार के लिए एक एकीकृत नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने को अपेक्षित अनुमोदन और मंजूरी के अधीन, राजस्थान के घिलोठ में प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (रीको) को रुचि-पत्र (ईओआई) पेश किया था।

इसमें कहा गया, “…स्थान के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर, कंपनी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि यह स्थान योजनाबद्ध बड़े पैमाने की परियोजना के लिए सभी प्रमुख जरूरतों को पूरा नहीं करता है। उसके बाद कंपनी ने उपरोक्त ईओआई वापस ले लिया है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय