एस्सेल समूह ने एनआईआईएफ को दो टोलवे बेचे

एस्सेल समूह ने एनआईआईएफ को दो टोलवे बेचे

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी संरचना कोष (एनआईआईएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने एस्सेल समूह से देवनहल्ली और दिचपल्ली टोलवे की खरीद की है। इन सौदों की मदद से एनआईआईएफ का सड़क एवं राजमार्ग क्षेत्र में प्रवेश हो गया है।

हालांकि, एनआईआईएफ ने अभी सौदे के आकार की जानकारी नहीं दी है।

एक बयान में कहा गया कि यह अधिग्रहण एनआईआईएफ मास्टर फंड के माध्यम से किया गया। इन परियोजनाओं का प्रबंधन अथांग इंफ्रास्ट्रक्चर करेगी।

सुभाष चंद्रा की कर्ज में फंसी कंपनी एस्सेल समूह ये दो संपत्तियां 1,500-1,800 करोड़ रुपये में बेचने के लिये एनआईआईएफ के साथ पिछले साल से बातचीत कर रही थी।

एस्सेल देवनहल्ली टोलवे कर्नाटक में 22 किलोमीटर की एक रणनीतिक टोल रोड है, जो बेंगलुरु शहर और हवाई अड्डे को जोड़ती है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 44 (पूर्ववर्ती एनएच 7) का एक हिस्सा है। यह छह साल से अधिक समय से परिचालन में है।

एस्सेल दिचपल्ली टोलवे तेलंगाना में 60 किलोमीटर की चार-लेन की सड़क है। यह हैदराबाद और नागपुर को जोड़ती है तथा सात साल से अधिक समय से परिचालन में है।

एनआईआईएफ मास्टर फंड ने बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स, नवीनीकरण तथा ऊर्जा स्मार्ट मीटर क्षेत्रों में भी कदम डाला है।

एनआईआईएफ के प्रबंध साझेदार विनोद गिरी ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र में कोष का पहला निवेश है।

भाषा सुमन अजय

अजय