एटर्नल को 3.7 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर नोटिस

एटर्नल को 3.7 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग को लेकर नोटिस

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 05:04 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 05:04 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) जोमैटो और ब्लिंकिट की मूल कंपनी एटर्नल को अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने सहित 3,69,80,242 रुपये का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की मांग को लेकर आदेश प्राप्त हुआ है।

यह आदेश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) ने पारित किया।

एटर्नल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उत्पादन पर लगने वाले कर के कम भुगतान के संबंध में ब्याज और जुर्माने सहित मांग आदेश प्राप्त हुआ है।

कंपनी के अनुसार, उसका मानना है कि मामला उसके पक्ष में है और इस आदेश के खिलाफ संबंधित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी।

एटर्नल ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील) द्वारा अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए छह जनवरी 2026 को पारित एक आदेश प्राप्त हुआ है। इसमें 1,92,43,792 रुपये के जीएसटी की मांग की पुष्टि की गई है, जिसमें 1,58,12,070 रुपये का ब्याज और 19,24,380 रुपये का जुर्माना शामिल है।

भाषा योगेश रमण

रमण