नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) ऑनलाइन खाना मंगाने की सुविधा देने के साथ फटाफट सामान पहुंचाने वाली इटर्नल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 65 करोड़ रुपये रहा।
जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड के नाम से काम करने वाली इटर्नल को इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 176 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि परिणाम पिछले वर्ष की इसी तिमाही के साथ तुलनीय नहीं हैं। इसका कारण ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि. और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. का वन97 कम्युनिकेशंस लि. (पेटीएम की मूल कंपनी) से अधिग्रहण है। यह अधिग्रहण अगस्त, 2024 में पूरा हो गया।
इटर्नल का परिचालन राजस्व आलोच्य तिमाही में 13,590 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,799 करोड़ रुपये था।
कंपनी का व्यय चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 13,813 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,783 करोड़ रुपये था।
भाषा रमण अजय
अजय