नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) होटल से ऑनलाइन खाना मंगाने तथा फटाफट सामान पहुंचाने की सुविधा देने वाली इटर्नल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 25 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है।
कंपनी जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड का संचालन करती है।
इटर्नल को इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 253 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान, इटर्नल की परिचालन आय बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,206 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल व्यय जून, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,433 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,203 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजार को ब्लिंकिट फूड्स के गठन के बारे में भी सूचना दी।
गठन के बाद ब्लिंकिट फूड्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी और एक संबंधित पक्ष होगी।
इटर्नल ने कहा, ‘‘ब्लिंकिट फूड्स को एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में गठित करने का प्रस्ताव है। यह अन्य बातों के साथ-साथ खाद्य सेवाएं (नवोन्मेष, तैयारी, सामान प्राप्त करने (सोर्सिंग), बिक्री और ग्राहकों तक भोजन की डिलिवरी सहित) प्रदान करने के कारोबार में शामिल होगी।’’
भाषा रमण अजय
अजय