चौथी तिमाही में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक्जो नोबेल इंडिया को 74 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

चौथी तिमाही में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक्जो नोबेल इंडिया को 74 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 01:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) पेंट और कोटिंग निर्माता एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड का मार्च 2021 में समाप्त चौथी का एकीकृत शुद्ध लाभ 37.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74.25 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 54.08 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

एक्जो इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय 34.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 781.35 करोड़ रुपए रही। पिछले साल इसी अवधि में यह आय 581.27 करोड़ रुपए थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव राजगोपाल ने कहा, ‘एक चुनौतीपूर्ण वर्ष की इस (आखिरी) तिमाही में कारोबार में सुधार का सिलसिला बना रहा।’

उन्होंने कहा, ‘जहां इस तिमाही में कारोबारों में दोहरे अंक की मजबूत वृद्धि दर्ज की गयी, पिछले साल इसी तिमाही में मांग पर कोविड-19 का असर पड़ा था।’

जनवरी-मार्च 2021 में कंपनी का कुल व्यय जनवरी-मार्च 2020 की तिमाही के 514.42 करोड़ रुपए से 33.73 प्रतिशत बढ़कर 687.94 करोड़ रुपए हो गया।

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पिछले वर्ष के 237.46 करोड़ रुपए से 12.6 प्रतिशत गिरकर 207.64 करोड़ रुपए रहा।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में परिचालन राजस्व 2019-20 के 2,661.81 करोड़ रुपए से 9.03 प्रतिशत गिरकर 2,421.35 करोड़ रुपए रहा।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर