विस्तार दिल्ली-टोक्यो उड़ान 16 जून से शुरू करेगी

विस्तार दिल्ली-टोक्यो उड़ान 16 जून से शुरू करेगी

  •  
  • Publish Date - May 10, 2021 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) विमानन कंपनी विस्तार ने सोमवार को कहा कि वह भारत और जापान के बीच विमान सेवाओं के लिए हुए समझौते के तहत दिल्ली-टोक्यो रूट पर 16 जून से उड़ान शुरू करेगी।

बयान में कहा गया कि यह उड़ान दोनों देशों की राजधानियों के बीच सप्ताह में एक दिन संचालित होगी।

विस्तार ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब भारतीय विमानन उद्योग कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते बुरी तरह प्रभावित है।

विस्तार ने बयान में कहा कि वह इस उड़ान के लिए बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय