मांग घटने से सरसों तेल-तिलहन और बिनौला तेल में गिरावट

मांग घटने से सरसों तेल-तिलहन और बिनौला तेल में गिरावट

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) गर्मी बढ़ने के साथ मांग घटने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट आई। कम उपलब्धता के बीच मांग कमजोर रहने से बिनौला तेल के दाम में भी गिरावट देखने को मिली जबकि अन्य सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।

मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में सुधार का रुख था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक स्थिर रही। जबकि गर्मी बढ़ने के साथ मांग भी थोड़ी कमजोर दिखने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई। छोटी पेराई मिलों को मौजूदा दाम पर सरसों पेराई कर थोक में बेचने से नुकसान हो रहा है जबकि बड़ी पेराई मिलों को ऐसी किसी मुश्किल में फंसते नहीं पाया जा रहा क्योंकि उनकी ग्राहकी अधिक है।

सूत्रों ने कहा कि वैसे तो बिनौला की उपलब्धता काफी कम रह गई है लेकिन मांग कमजोर होने से बिनौला तेल कीमत में भी गिरावट देखने को मिली।

सूत्रों के मुताबिक, सबसे अहम बात यह है कि खाद्यतेल मिलों में अब पहले की तरह बाजार में घट-बढ़ को प्रभावित करने की क्षमता नहीं रह गई है। इस स्थिति के बीच मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

मूंगफली का दाम पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 15-16 प्रतिशत कम चल रहा है वहीं सोयाबीन भी एमएसपी से 8-10 प्रतिशत नीचे बिक रहा है। इससे और नीचे दाम पर किसान बेचने को तैयार नहीं हैं। इस स्थिति के बीच सोयाबीन और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्ववत रहे।

उन्होंने कहा कि डॉलर में सीपीओ का दाम अब सोयाबीन से नीचे होने से थोड़ी बहुत कामर्शियल मांग निकल रही है। लेकिन इसके बावजूद आज सीपीओ और पामोलीन तेल का दाम पूर्ववत बना रहा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,275-6,375 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,345-2,445 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,345-2,470 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,175-4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम