नासिक, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक संघ नासिक में एक ‘राष्ट्रीय प्याज केंद्र’ स्थापित करेगा। इसका उद्देश्य किसानों को प्याज के उत्पादन, इसके मूल्य निर्धारण एवं व्यापारिक निर्णयों पर अधिक नियंत्रण देना है।
संघ के संस्थापक अध्यक्ष भरत दिघोले ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह केंद्र नासिक जिले के सिन्नर तालुका के जयगांव गांव में शुरू में दो एकड़ जमीन पर स्थापित किया जाएगा। इसमें भविष्य में विस्तार की गुंजाइश होगी।
गौरतलब है कि नासिक जिले में स्थित लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) एशिया में प्याज का सबसे बड़ा बाजार है।
दिघोले ने कहा, ‘‘ ‘राष्ट्रीय प्याज केंद्र’, प्याज की खेती को एक अनिश्चित एवं कर्ज पर आधारित गतिविधि से एक स्थिर, लाभदायक एवं टिकाऊ व्यवसाय में तब्दील कर देगा।’’
उन्होंने बताया कि परियोजना के पहले चरण की लागत करीब पांच करोड़ रुपये होने की संभावना है जिसे किसानों के योगदान से जुटाया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका