FASTag Annual Pass: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, 3000 रुपए में अब इतने बार कर पाएंगे टोल क्रॉस, आज से शुरू हुआ FASTag एनुअल पास

वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, 3000 रुपए में अब इतने बार कर पाएंगे टोल क्रॉस, FASTag Annual Pass: Govt implements Rs 3,000 FASTag pass for private vehicles

FASTag Annual Pass: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, 3000 रुपए में अब इतने बार कर पाएंगे टोल क्रॉस, आज से शुरू हुआ FASTag एनुअल पास
Modified Date: August 15, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: August 15, 2025 11:40 pm IST

नई दिल्ली: FASTag Annual Pass: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नागरिकों के लिए ‘जीवन सुगमता’ बढ़ाने हेतु प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के वास्ते शुक्रवार से पूरे देश में ‘फास्टैग वार्षिक पास’ लागू कर दिया है। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि वार्षिक पास को राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसमें कहा गया है, ‘‘कार्यान्वयन के पहले दिन शाम 4:30 बजे तक, लगभग 1.2 लाख उपयोगकर्ताओं ने वार्षिक पास खरीदा और सक्रिय किया और टोल प्लाजा पर लगभग 1.24 लाख लेनदेन दर्ज किए गए।’’

Read More : MP News: मर गई मां की ममता! महिला ने अपनी ही दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, गला घोंटकर हुई फरार, जांच में जुटी पुलिस 

FASTag Annual Pass: बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को एक सहज और किफायती यात्रा विकल्प प्रदान करते हुए, फास्टैग वार्षिक पास एक वर्ष की वैधता के लिए 3,000 रुपये के एकमुश्त शुल्क भुगतान या देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग के माध्यम से फास्टैग को बार-बार रिचार्ज करने की आवश्यकता को समाप्त करता है। वार्षिक पास वैध फास्टैग वाले सभी गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए लागू है और राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट के माध्यम से एकमुश्त शुल्क भुगतान के दो घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है।

 ⁠

Read More : IBC24 Swarna Sharda Scholarship कार्यक्रम कल, CM विष्णु देव साय के हाथों प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर बेटियों को मिलेगा सम्मान

बयान में कहा गया है कि लगभग 98 प्रतिशत की पहुंच दर और आठ करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली में क्रांति ला दी है। बयान में कहा गया है कि वार्षिक पास सुविधा की शुरुआत से न केवल फास्टैग उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार होगा, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा अधिक किफायती और निर्बाध हो जाएगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।