उज्जैनः MP News: कहा जाता है कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। संतान भले ही अपनी माता के साथ लाख अन्याय कर लें, लेकिन मां कभी अपने बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने देती है। लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन से इस कहावत के उलट मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी।
MP News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महिदपुर थाना क्षेत्र के तुलजापुर गांव का है। यहां एक महिला ने अपनी 4 साल और 8 महीने की दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि अभी मां ने वारदात को क्यों अंजाम दिया है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मां अभी फरार है। फिलहाल पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है।