Federal Bank Share Price: तिमाही नतीजों के बाद इस बैंक का शेयर लुढ़का, एक्सपर्ट बोले- लॉन्ग टर्म में खरीदना बेहद फायदेमंद – FEDERALBNK, BSE: 500469

Federal Bank Share Price: तिमाही नतीजों के बाद इस बैंक का शेयर लुढ़का, एक्सपर्ट बोले- लॉन्ग टर्म में खरीदना बेहद फायदेमंद

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 05:24 PM IST

(Federal Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • फेडरल बैंक का शेयर 3.55% टूटा, भाव गिरकर 189.69 रुपये पर आया।
  • मार्च तिमाही में मुनाफा 12.37% की बढ़त के साथ 1,091 करोड़ रुपये पहुंचा।
  • ग्रॉस एनपीए घटकर 1.84% हुई, जो एक सकारात्मक संकेत है।

Federal Bank Share Price: शुक्रवार 02 मई 2025 यानी आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, परंतु इस माहौल में कुछ बड़े शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इनमें फेडरल बैंक का नाम भी शामिल है। वहीं, मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आज शुक्रवार को फेडरल बैंक का शेयर 3.55% गिरकर 189.69 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर का आज का हाई प्राइस रेंज 195.93 रुपये था। पिछले 52 हफ्तों का लो 148 रुपये रहा, जो जून 2024 में देखा गया था।

मार्च तिमाही नतीजे में मुनाफा में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 12.37 फीसदी बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये पहुंच गया। बैंक के मुताबिक, शुद्ध ब्याज आय 8% बढ़कर 2,377 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 2,195 करोड़ रुपये थी। ब्याज के अतिरक्त अन्य आय 33% की बढ़त के साथ 1,006 करोड़ रुपये रही, जो बैंक के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा बैंक की ग्रॉस एनपीए भी घटकर 1.84% पर पहुंच गई, जो पिछली तिमाही में 1.94% थी।

एक्सपर्ट्स की सलाह और टारगेट प्राइस

वहीं, शेयर में गिरावट के बावजूद कई ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इन्वेस्टेक ने शेयर को ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 225 रुपये तय किया है। IIFL ने भी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है, हालांकि उन्होंने टारगेट प्राइस को 218 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने 23 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए शेयर को ‘BUY’ करने की सिफारिश की है।

शेयर की मौजूदा स्थिति में कमजोरी के बावजूद एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट खरीदारी के लिए बेहतर अवसर हो सकता है। फिलहाल बैंक कि वित्तीय स्थिति मजबूत दिख रही है और तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहा है। अगर बाजार में स्थिरता बेहतर रहता है तो फेडरल बैंक का शेयर आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

फेडरल बैंक का शेयर आज कितने प्रतिशत गिरा?

शेयर 3.55% गिरकर 189.69 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

बैंक का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा कितना रहा?

मार्च तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 12.37% बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये रहा।

क्या ब्रोकरेज फर्म्स फेडरल बैंक को खरीदने की सलाह दे रही हैं?

हां, इन्वेस्टेक, IIFL, मोतीलाल ओसवाल और नुवामा जैसी फर्म्स ने ‘BUY’ रेटिंग दी है।