फिजी के प्रधानमंत्री ने यूआईडीएआई के नयी दिल्ली मुख्यालय का दौरा किया

फिजी के प्रधानमंत्री ने यूआईडीएआई के नयी दिल्ली मुख्यालय का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नयी दिल्ली स्थित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्यालय का दौरा किया।

यह यात्रा डिजिटल बदलाव के क्षेत्र में भारत और फिजी के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाती है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह वैश्विक साझेदारों के साथ डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना में अपनी विशेषज्ञता साझा करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।

बयान में कहा गया कि दिल्ली स्थित यूआईडीएआई मुख्यालय के दौरे के दौरान फिजी के प्रधानमंत्री को भारत की अग्रणी डिजिटल पहचान प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई, जो भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की आधारशिला है।

यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भुवनेश कुमार तथा विदेश मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

भाषा योगेश अजय

अजय