फ्लिपकार्ट आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लगाएगी

फ्लिपकार्ट आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन लगाएगी

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आपूर्ति व्यवस्था में 25,000 से अधिक बिजली चालित वाहन लगाएगी। उसका मकसद 2030 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाना है।

कंपनी ने ‘लॉजिस्टिक भागीदारों’ के जरिये इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और पिआजियो के साथ भागीदारी की है। बिजली चालित वाहनों का उपयोग आपूर्ति व्यवस्था में की जाएगी।

फ्लिकार्ट ने एक बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की सभी शहरों में ‘लॉजिस्टिक’ बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह डिलिवरी केंद्रों और कार्यालयों के पास चार्जिंग स्टेशन लगाने में भी मदद करेगी ताकि इस प्रकार के वाहनों को तेजी से अपनाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि वह 2030 तक पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करेगी। इसके साथ ही ‘क्लाइमेट ग्रुप’ के वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन पहल, ईवी 100 से जुड़ने की घोषणा की थी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर