गोयल ग्रुप के फ़्रोजन फ़ूड यूनिट ‘GOELD’ का शुभारंभ, पूर्व सीएम कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा क्षेत्र के विकास में सहभागी होगी यूनिट

गोयल ग्रुप के फ़्रोजन फ़ूड यूनिट 'GOELD' का शुभारंभ, पूर्व सीएम कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा क्षेत्र के विकास में सहभागी होगी यूनिट

  •  
  • Publish Date - June 9, 2020 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बोरझरा में गोयल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज द्वारा स्थापित फ़्रोजन फ़ूड यूनिट ‘गोल्ड’ के शुभारंभ पर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि यह फ़्रोजन फ़ूड यूनिट क्षेत्र के विकास में सहभागी बनेगा और इस यूनिट के माध्यम से फ़ूड प्रेज़र्वेशन का कार्य कर बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज मिले 15 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई …

वहीं मध्यप्रदेश से ही राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने गोयल ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ की इस नवीन सोच के लिए साधुवाद दिया है और ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ के लिए फ़्रोज़ेन फ़ूड यूनिट एक मील का पत्थर साबित होगा।

ये भी पढ़ें: मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के आदेश ज…

बता दें कि आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा रायपुर के बोरझरा में गोयल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज द्वारा स्थापित फ़्रोजन फ़ूड यूनिट का ई लॉंचिंग के द्वारा फ़ूड प्रेज़र्वेशन कार्य का शुभारंभ किया है, इस युनिट में कई प्रकार की डिशेज तैयार होंगी। इस युनिट में स्थानीय महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल बोले- उद्योगों में कोरोना से बचाव के सभी उपायों का …