फुटवियर डिजाइन संस्थान सात केन्द्रों में कर रहा विशेष उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना: अधिकारी

फुटवियर डिजाइन संस्थान सात केन्द्रों में कर रहा विशेष उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) जूते, चप्पल उद्योग को तकनीकी समर्थन देने और उत्पादों के नये डिजाइन तैयार करने के लिये फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) अपने कुछ चुनींदा संस्थान परिसरों में सात उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित कर रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह कहा।

एफडीडीआई केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है।

एफडीडीआई के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि इन केन्द्रों को स्थापित करने का काम काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल मार्च तक इन केन्द्रों को परिचालन में ला दिया जायेगा।

सिन्हा ने बताया कि ये केन्द्र नोएडा के शोध एवं विकास, कोर्स विकास केन्द्र, रोहतक स्थित गैर- चमड़ा फुटवियर केन्द्र, कोलकाता स्थित चमड़ा सामानों के केन्द्र, चेन्नई और हैदराबाद स्थित डिजाइन केन्द्र, पटना स्थित चमड़ा शोधन उन्नयन एवं उत्पाद खुदरा बिक्री केन्द्र तथा जोधपुर के विशिष्ट फुटवियर केन्द्र में विकसित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों का विकास कुल 129 करोड़ रुपये के खर्च से किया जा रहा है। एफडीडीआई के देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 12 परिसर हैं।

सिन्हा ने पीटीआई- भाषा से कहा ‘‘ये उत्कृष्टता केन्द्र फुटवियर उद्योग को एक ही स्थान पर सभी समाधान उपलब्ध कराने वाले होंगे। नये उत्पादों के डिजाइन तैयार किये जायेंगे और उच्चस्तरीय शोध कार्य यहां किये जायेंगे।’’

एफडीडीआई की स्थापना वाणिज्य मंत्रालय के तहत वर्ष 1986 में की गई थी।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर