अहमदाबाद, 13 दिसंबर (भाषा) गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी को कथित रूप से 14.8 करोड़ रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि गबन का यह मामला मेहसाणा स्थित एक डेयरी इकाई के कर्मचारियों के बोनस से संबंधित है, जिससे चौधरी जुड़े हुए थे।
राज्य सीआईडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शनिवार को गांधी नगर से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में चौधरी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
चौधरी जीसीएमएमएफ और दूधसागर डेयरी के चेयरमैन थे । उन्ं महाराष्ट्र सरकार को बिना दाम पशुचारा दे कर संस्थान का 22.5 करोड़ रुपये का नुकसान करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था।
चौधरी को एक न्याधिकरण ने इस 22.5 करोड़ रुपये का 40 प्रतिशत (नौ करोड़ रुपये से कुछ अधिक) धन दूधसागर डेयरी में तक अक्टूबर ,2019 तक जमा कराने का निर्देश दिया था।
इस पैसे का जुगाड़ करने के लिए चौधरी और मामले में नामजद कुछ अन्य ने अपने वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए दूधसागर डेयरी के 1,932 कर्मचारियों के बोनस के लिए आवंटित राशि में से 14.8 करोड़ रुपये का गबन कर लिया।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर