देवनहल्ली में फॉक्सकॉन की इकाई लगभग तैयार, आईफोन का वाणिज्यिक निर्यात जून से संभव: मंत्री

देवनहल्ली में फॉक्सकॉन की इकाई लगभग तैयार, आईफोन का वाणिज्यिक निर्यात जून से संभव: मंत्री

देवनहल्ली में फॉक्सकॉन की इकाई लगभग तैयार, आईफोन का वाणिज्यिक निर्यात जून से संभव: मंत्री
Modified Date: May 17, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: May 17, 2025 7:36 pm IST

बेंगलुरु, 17 मई (भाषा) कर्नाटक के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने शनिवार को कहा कि ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन की देवनहल्ली के सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र (आईटीआईआर) में स्थित इकाई परिचालन के लिए लगभग तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून की शुरुआत में ही आईफोन की वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

फॉक्सकॉन अनुबंध पर आईफोन का विनिर्माण करती है।

पाटिल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “यह सिर्फ़ विनिर्माण क्षेत्र में मील का पत्थर नहीं है, बल्कि यह एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है। भू-राजनीतिक और शुल्क दबाव बढ़ने के साथ, भारत तेज़ी से एप्पल का पसंदीदा उत्पादन केंद्र बनता जा रहा है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह विकास वैश्विक विनिर्माण में कर्नाटक की स्थिति को मजबूत करता है और हितधारकों के हितों से समझौता किए बिना अधिक विदेशी निवेश के लिए द्वार खोलता है।

मंत्री ने कहा कि एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने पुष्टि की है कि जून तिमाही के लिए, अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकांश आईफोन भारत में बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “एक कन्नड़ व्यक्ति के रूप में, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैसूरु से लेकर क्यूपर्टिनो तक, कर्नाटक वैश्विक सुर्खियां बटोर रहा है।”

कंपनी ने बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुरा और देवनहल्ली तालुक में स्थित आईटीआईआर औद्योगिक क्षेत्र में 300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में