एफपीआई ने सिर्फ चार दिनों में भारतीय बाजार से 13,121 करोड़ रुपये निकाले

एफपीआई ने सिर्फ चार दिनों में भारतीय बाजार से 13,121 करोड़ रुपये निकाले

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले चार दिनों में ही भारतीय शेयर बाजार से कुल 13,121 करोड़ रुपये (1.46 अरब डॉलर) निकाल लिए जिससे वर्ष 2025 में उनकी कुल निकासी 1.56 लाख करोड़ रुपये (17.8 अरब डॉलर) हो गई है।

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों में बृहस्पतिवार में यह जानकारी दी गई।

भारतीय बाजार से यह तेज निकासी नवंबर में 3,765 करोड़ रुपये की निकासी के बाद हुई, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है।

अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 14,610 करोड़ रुपये निवेश करके थोड़ी राहत दी थी।

इसके पहले लगातार तीन महीने तक बड़ी निकासी हुई थी। जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने 17,700 करोड़ रुपये निकाले थे। अगस्त में यह आंकड़ा 34,990 करोड़ रुपये और सितंबर में 23,885 करोड़ रुपये का था।

आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने एक से चार दिसंबर के दौरान विदेशी एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 13,121 करोड़ रुपये की निकासी की है।

एंजेल वन के वरिष्ठ विश्लेषक वकार जावेद खान ने इस आंकड़े पर कहा कि इस महीने नए सिरे से बिकवाली काफी हद तक वैश्विक निवेशकों द्वारा साल के अंत में पोर्टफोलियो में बदलाव के कारण हुई है जो छुट्टियों के मौसम से पहले दिसंबर में एक आम प्रवृत्ति है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम