जयपुर, 24 अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि यहां दो-दिन की बैठक के दौरान जी20 के व्यापार और निवेश मंत्री व्यापार से संबंधित सभी मुद्दों पर व्यापक सहमति बना सकेंगे।
जी-20 देशों के प्रतिनिधि दो दिन की व्यापार और निवेश पर मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए यहां एकत्र हुए हैं। वे विकास और समृद्धि के लिए व्यापार के पांच प्राथमिकता वाले क्षेत्रों- व्यापार और जुझारू वैश्विक मूल्य श्रृंखला, वैश्विक व्यापार में एमएसएमई को एकीकृत करना, व्यापार के लिए लॉजिस्टिक्स और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सुधारों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
मंत्रियों की बैठक के पहले दिन की चर्चा ‘वैश्विक विकास और समृद्धि के लिए बहुपक्षीय व्यापार’ विषय पर केंद्रित रही, जिसमें विकासशील देशों के लिए व्यापार कैसे काम कर सकता है और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधारों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।
दिन का दूसरा सत्र ‘समावेशी और मजबूत व्यापार’ था जो व्यापार और जुझारू वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के मुद्दों और विश्व व्यापार में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को एकीकृत करने पर केंद्रित था।
गोयल ने संवाददाताओं से कहा, “एक मजबूत परिणाम लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और आज सुबह के पहले सत्र को देखकर मुझे विश्वास है कि हम व्यापार से संबंधित सभी मुद्दों पर एक व्यापक सहमति बना सकेंगे।”
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चल रही वार्ता पर गोयल ने कहा कि यह बहुत अच्छी प्रगति कर रही है और इसके जल्द से जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को विश्वास है कि वे दोनों देशों के व्यवसायों और लोगों के हित में एक ‘बहुत’ संतुलित, न्यायसंगत और निष्पक्ष समझौता करेंगे।
वाहन, शराब और दुग्ध उत्पादों पर आयात शुल्क पर रियायतों की ब्रिटेन की मांग के बारे में पूछने पर गोयल ने कहा कि भारत और ब्रिटेन दोनों अपने अनुरोधों और चिंताओं के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “शायद ही कोई ऐसा मुद्दा हो जिस पर हम बातचीत नहीं कर रहे हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इन सभी वार्ताओं से एक मजबूत और ठोस परिणाम निकलेगा… मुझे उम्मीद है कि यह जल्द से जल्द हो सकता है।”
ब्रिटेन के प्रतिनिधि जी-20 की व्यापार एवं निवेश पर मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए जयपुर में हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय